अल्मोड़ा, 8 दिसंबर 2024 प्रभारी उदयशंकर संगीत एवं नाट्य अकादमी, फलसीमा, अल्मोड़ा डॉ चंद्र सिंह चौहान ने बताया कि अकादमी में उदयशंकर जी का 125 वाँ जन्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित ममता जीना, यूसुफ तिवारी तथा अन्य ने दीप प्रज्वलित किया तथा माल्यार्पण किया। डॉ० चन्द्र सिंह चौहान, सदस्य सचिव ने उदयशंकर की जीवनी पर प्रकाश डाला। उदय शंकर जी ने अपनी नृत्य विद्या अल्मोड़ा में 1939 से प्रारम्भ की। अल्मोड़ा में इनके साथ गुरू शंकरन नम्बूदरी (कथ्थक कली) तनजौर, उस्ताद अलाउद्दीन खान (संगीत) मेहार, गुरू कण्डप्पा पिल्लई (भारतनाट्म) मद्रास, गुरू अमोबी सिंह (नृत्य) सेंटर में प्रशिक्षक तथा अमला शंकर, राजेन्द्र शंकर, सिमकी, जोहरा सहगल, रोबिन्द्रा, माधवन, वी०एस०जोग (वायलिन) तथा विष्णु दास सिराली (संगीत निर्देशक) आदि सहयोगी कलाकार के रूप में जुड़े। सन् 1939 में सेंटर के ग्रुप ने आल इण्डिया भ्रमण हेतु अल्मोड़ा छोड़ा और सम्पूर्ण भारत में नृत्य की 88 प्रस्तुतियां कीं। अल्मोड़ा में भी अनेक स्थानीय कलाकारों ने प्रतिभाग किया। उदयशंकर से उनके नृत्य विद्या को सीखा। उनके प्रिय शिष्य चिरंजी लाल साह, शंकर लाल साह आदि थे। विगत दो माह पूर्व दिवंगत हुए स्व० श्री शंकर लाल साह के प्रति श्रद्धांजली भी अर्पित की गयी।
इस अवसर पर हरेन्द्र सिंह नेगी, रविन्द्र अधिकारी, सूरज सिराड़ी, जगत सिंह मेहरा, प्रेमा बोरा आदि उपस्थित थे।

