देहरादून– सूत्रों के अनुसार प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों में गिरावट आनी शुरू हो गयी है इसके मध्यनजर अब सरकार ने 22 जून के बाद अनलॉक किए जाने का निर्णय लिया है शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि फिलहाल 22 जून तक कोविड-19 कर्फ्यू राज्य में लगा रहेगा लेकिन इस दौरान कई रियायत दी गई है। इस बार 16 अट्ठारह और 21 जून को बाजार खुलेंगे और मिठाई की दुकानें पूरे हफ्ते में 5 दिन खुलेंगे इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में ऑटो विक्रम के संचालन को अनुमति दी गई है।इसके अलावा विवाह समारोह और अंत्येष्टि में अब 50 लोग शामिल हो सकेंगे लेकिन विवाह समारोह के लिए रिपोर्ट जरूरी की गई है और ग्रामीण इलाकों में बाजार खोलने का निर्णय जिलों के जिलाधिकारी तय करेंगे और 22 जून के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। फिलहाल देर शाम तक एसओपी जारी कर दी जाएगी।

