देहरादून, 11 सितम्बर 2025।
उत्तराखंड राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल ने स्वागत किया। हालांकि मौसम खराब होने के चलते उनका प्रस्तावित हवाई सर्वेक्षण रद्द करना पड़ा।
इसके बाद प्रधानमंत्री ने रेस्ट हाउस में लगातार तीन उच्चस्तरीय बैठकें कीं। बैठक के उपरांत उन्होंने आपदा प्रभावित राज्य के लिए 1200 करोड़ रुपए का विशेष राहत पैकेज देने की घोषणा की।
साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख, गंभीर रूप से घायलों को ₹50 हजार की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया। जिन बच्चों ने आपदा में अपने माता-पिता को खो दिया है, उन्हें पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत संपूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार राज्य के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और आपदा से प्रभावित इंफ्रास्ट्रक्चर के पुनर्निर्माण व बहाली के लिए हर संभव सहयोग करेगी।
इस घोषणा से आपदा प्रभावित लोगों में उम्मीद जगी है कि पुनर्वास और राहत कार्य अब तेजी से गति पकड़ेंगे।






