अल्मोड़ा-उत्तराखंड क्रांति दल के जिला प्रवक्ता केडी कांडपाल ने उत्तराखंड सरकार को साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार शीघ्र ध्याड़ी मजदूर का काम करने वालों को टैक्सी चालकों को सांत्वना स्वरूप आर्थिक सहायता प्रदान करे इस समय दैनिक मजदूरी करने वाले गाड़ी चलाने वाले एवं छोटा मोटा व्यापार करने वाले लोगों पर भारी आर्थिक संकट पैदा हो गया है ये लोग मानसिक तनाव में हैं क्योंकि इनकी कमाई का और कोई जरिया नहीं बचा ऐसे में सरकार द्वारा उन्हें किसी भी प्रकार से सहयोग नहीं दिया जा रहा है देश एक ओर कोरोना महामारी से गुजर रहा है दूसरी ओर बस्तुओं के दाम बेतहाशा बढ़ रहे हैं आम आदमी पर यह दोहरी मार है रेड़ी लगाने वाले, टैक्सी ड्राइवर, ढाबे वाले,रोज कुंवा खोदकर पानी पीने वाले मेहनत मजदूर इन लोगों की सुद्ध लेने वाला कोई नहीं है सरकार कमसे कम ऐसे विपरीत परिस्थितियों में आश्वासन तो दे , टैक्सी का टैक्स माफ हो, बैंक की किस्त माफ हो, ताकि गरीब किसी अनहोनी का शिकार ना हो जो नेता इन मेहनत मजदूरी करने वाले लोगों की भीड़ इकट्ठा करा के अपनी ताकत दिखाते हैं वो जनप्रतिनिधि अपनी पेंशन सेलरी इन गरीबों को उपलब्ध कराए जिला प्रवक्ता केडी कांडपाल ने कहा अगर समय रहते सरकार की आंख नहीं खुलती तो मजबूरन उन्हें समर्थकों के साथ भूख हड़ताल करने पर बाध्य होना पड़ेगा





