उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
देहरादून, 12 अगस्त 2025।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और सब-हिमालयन पश्चिम बंगाल में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रभावित राज्यों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है, साथ ही लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है। इस दौरान आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है।
उत्तराखंड में अलर्ट स्थिति
12 अगस्त (रेड अलर्ट) – हरिद्वार, नैनीताल, उधम सिंह नगर
ऑरेंज अलर्ट – देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत, बागेश्वर
येलो अलर्ट – शेष जिले
आने वाले दिनों का पूर्वानुमान
13 अगस्त – देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल, बागेश्वर में रेड अलर्ट; अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट।
14 अगस्त – पूरे राज्य में ऑरेंज अलर्ट; कई जगह आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना।
15 अगस्त – देहरादून, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत में ऑरेंज अलर्ट; शेष जिलों में येलो अलर्ट।
16 व 17 अगस्त – पूरे राज्य में येलो अलर्ट।
मौसम विभाग की अपील
लोग अनावश्यक बाहर न निकलें, नदी-नालों के किनारे जाने से बचें और मौसम से जुड़े अपडेट पर ध्यान दें।

