अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंटों में सम्बन्धित अभियुक्तों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये हैं।
जिस क्रम में दिनांक 02.04.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महन्त के नेतृत्व में देघाट पुलिस टीम द्वारा फौ0 वा0 सं0- 02/2022 धारा 194/207 एमवी एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त मदन सिंह उम्र- 35 वर्ष पुत्र कुशल सिंह निवासी लवडोवा पट्टी, गोनियारो तह0 धारी जनपद नैनीताल को उसके घर लवडोवा पट्टी, गोनियारो तह0 धारी से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

