अल्मोड़ा, 22 मार्च 2025 सेवा सुशासन और विकास के तीन साल की थीम के साथ अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में आयोजित चिकित्सा एवं बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन मा0 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। शिविर को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वप्रथम राज्य स्थापना के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानियों एवं आन्दोलनकारियों को कोटि-कोटि नमन करता हूॅ। उन्होंने कहा कि बीते इन तीन सालों में हमने राज्य को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया है। विभिन्न क्षेत्रों में हमने नई नई उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक एवं सांस्कृतिक चेतना एवं आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत अल्मोड़ा की इस पुण्य धरा में आप सबके बीच आकर मुझे अत्यन्त हर्ष की अनुभूति हो रही है। मैने मुख्य सेवक के रूप में शपथ लेते ही यह संकल्प लिया था कि जब तक हम राज्य को प्रत्येक क्षेत्र में विकसित और आत्मनिर्भर नहीं बना देते है तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। हमने अब तक विकल्प रहित संकल्प में रहते हुए कार्य करने का प्रयास किया है और आगे भी लगातार अनिवार्य रूप से कार्य करते रहेंगे। कहा कि हमारी सरकार हर उस फैसले को लेगी जो राज्य के हित में होगा । इसी का प्रमाण है कि हमने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करके देश में नया कीर्तिमान बनाया है। हमने राज्य में सशक्त भू कानून लाकर उत्तराखंड को संरक्षित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में उत्तराखण्ड में सेवा सुशासन और विकास के नये आयाम स्थापित हुए है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन एवं सहयोग से हमारी सरकार द्वारा पिछले तीन वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, खेल, पेयजल, हवाई कनेक्टविटी सहित सभी प्रमुख क्षेत्रों को इन्फ्रास्ट्रक्चर से जोड़ने का काम मजबूती के साथ हुआ है। पिछले तीन वर्षों में सरकार द्वारा औद्यौगिक नीति, स्टार्टअप निति सहित ऐसी 30 नितियॉ बनाकर हमने राज्य में निवेश को आकर्षित करने का कार्य किया है। जहां एक ओर राज्य की मुख्य समस्या पलायन से निपटने की दिशा में भी लगातार प्रयास कर रहे है तथा रोजगार सृजन के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं वहीं होम स्टे योजना, लखपति दीदी योजना और सी0एम0 सौर स्वरोजगार योजना सहित अनेक योजनाओं के माध्यम से रोजगार को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे है। इसके साथ ही महिला समूहों को सशक्त बनाने का कार्य राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री धामी का आर्मी हेलीपैड अल्मोड़ा पहुंचने पर जिलाधिकारी जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा समेत पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। पुलिस के जवानों ने उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया। मुख्यमंत्री धामी के कार्यक्रम स्थल स्टेडियम पहुंचने पर छोलिया कलाकारों ने अपने नृत्य एवं कलाबाजियों से तथा महिलाओं एवं बच्चों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने स्टेडियम में लगे विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह स्टाल मात्र औपचारिकता न रहे बल्कि अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाए।
*गौ सेवा कर जिला बछिया योजना का किया शुभारंभ।*
इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिला स्तर पर पशुपालन विभाग द्वारा प्रारंभ की गई *जिला बछिया योजना* का भी शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने यहां गौमाता की पूजा की तथा गुड एवं चारा खिलाकर गौ सेवा एवं संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को इस योजना की जानकारी दी तथा कहा कि इस योजना के तहत किसानों को ऐसी गाय दी जाएंगी जो यहां की भौगौलिक एवं वातावरणीय परिस्थितियों के अनुकूल हैं।
इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि वर्तमान में केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर उत्तराखंड को एक मजबूत एवं सशक्त राज्य बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी के वर्तमान सरकार के तीन वर्षों को बेमिसाल कहा तथा केंद्र एवं राज्य सरकार की उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाने की संकल्पना को दोहराया।
*स्टालों के माध्यम से लोगों ने उठाया लाभ।*
इस कार्यक्रम में 50 विभागीय स्टाल लगाए गए थे। इन स्टालों के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में राज्य में नवनिर्मित लागू कानून समान नागरिक संहिता के स्टाल के माध्यम से लोगों के विवाह पंजीकरण जैसे अनेक कार्य किए गए। चिकित्सा विभाग के स्टालों के माध्यम से लोगों की निशुल्क जांचें की गई तथा दवाएं दी गई। समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग उपकरण वितरित किए गए।
*अल्मोड़ा के करबला में स्वामी विवेकानंद द्वार का किया शुभारंभ।*
इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा के करबला में पहुंचकर राम कृष्ण मिशन द्वारा निर्मित स्वामी विवेकानंद द्वार का उद्घाटन कर विधिवत लोकार्पण किया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए उनके आदर्शों के अनुरूप कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी हमारे ही नहीं बल्कि विश्व के आदर्श हैं। हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
कार्यक्रम में हुई वर्षा के बावजूद बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे तथा मुख्यमंत्री धामी के विचार सुनते रहे।
इस दौरान विधायक जागेश्वर मोहन सिंह मेहरा, रानीखेत प्रमोद नैनवाल, अल्मोड़ा मनोज तिवारी, मेयर अल्मोड़ा अजय वर्मा, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा महेश नयाल, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया, अपर पुलिस अधीक्षक हरवंश सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी,पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा आम जनमानस उपस्थित रहे।

