अल्मोड़ा, 22 अगस्त 2025
अल्मोड़ा पुलिस द्वारा जन-जागरूकता अभियान के तहत राजकीय नर्सिंग कॉलेज में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
👉 कार्यक्रम का नेतृत्व थानाध्यक्ष महिला थाना निरीक्षक जानकी भण्डारी ने किया, जिनके साथ महिला पुलिस टीम में उ0नि0 तनुजा हयांकी व म0कानि0 इंद्रा भट्ट जोशी शामिल रहीं।
कार्यक्रम में नर्सिंग के छात्र-छात्राओं और स्टाफ को
आधुनिक साइबर फ्रॉड और उनसे बचाव के तरीके
नशा मुक्ति और उसके दुष्प्रभाव
घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न व बाल विवाह के खतरे
महिला अपराध और उनकी रोकथाम
यातायात नियमों और नवीन कानूनों की जानकारी
पर विस्तार से जागरूक किया गया।
साथ ही उपस्थित जनों को जरूरी हेल्पलाइन नंबर याद रखने की अपील की गई—
📞 डायल-112 (आपात सेवा)
📞 महिला हेल्पलाइन-1090
📞 साइबर हेल्पलाइन-1930
📞 चाइल्ड हेल्पलाइन-1098
📞 आपदा हेल्पलाइन-1070
इस कार्यक्रम का आयोजन अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हरबन्स सिंह और सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में किया गया।
🔴 पुलिस का संदेश:
युवाओं को सतर्क रहना होगा ताकि वे आधुनिक अपराधों और सामाजिक बुराइयों से खुद को और समाज को सुरक्षित रख सकें।

