शहरफाटक (अल्मोड़ा), 31 अगस्त 2025
महिला ज्योति सिलाई केंद्र का शुभारंभ, ग्रामीण महिलाओं को मिलेगा कौशल प्रशिक्षण
ग्रामीण उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत सेवा इंटरनेशनल संस्था द्वारा ओरेकल के वित्तीय सहयोग से आज शहर फाटक, लमगड़ा विकासखंड में महिला ज्योति सिलाई केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक, कुरुक्षेत्र के सहायक महाप्रबंधक रामपाल ने रिबन काटकर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया।
रामपाल ने कहा कि महिलाओं को सिलाई जैसे कौशल से प्रशिक्षित करने से न केवल उनके आत्मविश्वास और आजीविका में वृद्धि होगी, बल्कि पहाड़ों से हो रहे पलायन पर भी रोक लगेगी।
नंदा अष्टमी से आरंभ इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत शहरफाटक केंद्र में दस महिलाओं को निशुल्क एक वर्षीय सिलाई प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। स्थानीय युवतियों ने इस पहल पर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि उनके गाँव में पहली बार गैर सरकारी स्तर पर ऐसा आयोजन हुआ है, जिससे उनमें सीखने और आत्मनिर्भर बनने की नई सोच विकसित हो रही है।
इस केंद्र में डोल, डामर, क्वेटा आदि गाँवों की महिलाएँ प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन सेवा इंटरनेशनल के जिला प्रबंधक मनवर सिंह रावत ने किया। मौके पर राज्य की समृद्धि एवं आपदा निवारण हेतु यज्ञ का आयोजन भी किया गया, जिसमें पंडित उमेश पांडेय और हेम बहुगुणा ने विधि-विधान से अनुष्ठान संपन्न कराया।
कार्यक्रम में प्रशिक्षक रेखा फरत्याल, पूजा बजेठा, बबीता आर्या, ललिता, दीपा, उषा, पूजा फरत्याल, अनिता आर्या, प्रेमा थुवाल, सरिता नेगी, पूजा बगड़वाल सहित कई प्रतिभागी महिलाएँ मौजूद रहीं।
👉 यह पहल ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।






