अल्मोड़ा- बग्वालीपोखर क्षेत्र अंतर्गत गगास नदी के खरैटी खाव (तलाब) में नहाते वक्त लापता हुए युवक का शव आज शुक्रवार सुबह बरामद हो गया है। गत देर रात ग्यारह बजे तक चले संयुक्त सर्च आपरेशन के बाद भी शव को खोजा नही जा सका था, लेकिन आज सुबह एसडीआरएफ के गोताखोरों ने इसी नदी के तल में पत्थरों के बीच फंसे शव को बाहर निकाल लिया है। गत दिवस बख्तल निवासी कुंदन सिंह 30 साल पुत्र भूपाल सिंह बृहस्पतिवार 4 बजे दोस्तों के साथ गगास नदी के खरटी खाव में नहाने गया था। यह स्थान बगवालीपोखर व बासुलीसेरा के बीच में खरटी खाव है जहां वह अचानक डूब गया। जिस वक्त वह नदी में नहा रहा था। तब वहां उसके दोस्त वीडियो भी बना रहे थे और यह सभी घटना वीडियो में भी कैद हो गई। घटना के बाद दोस्तों ने मामले की सूचना गांव वालों को दी गई।युवक की मौत का समाचार मिलने पर गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

