अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय के निर्देशन में नशा मुक्ति अभियान के तहत *थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट* के नेतृत्व में थाना द्वाराहाट पुलिस द्वारा भांग की खेती को नष्ट करने का अभियान चलाया गया जिसके तहत थानाध्यक्ष द्वाराहाट द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ ग्राम गौचर द्वाराहाट में भांग की खेती को नष्ट किया गया।
नशा मुक्ति अभियान के तहत *थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट* द्वारा गौचर में कुमांऊ इंजनियरिंग कॉलेज के स्टेडियम में क्रिकेट खेल रहे क्षेत्र के नवयुवकों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए, उन्हे नशे का सेवन न करने एवं किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की अपील की गयी तथा उन्हें नशे की रोकथाम के उपाय बताये गये तथा क्षेत्र की जनता से अपील की गयी कि जहां कही भी क्षेत्र में भांग की खेती व जंगली भाग उगी हो उसे मिलकर नष्ट करे। ताकि क्षेत्र के नवयुवक चरस एवं गांजे के नशे से दूर रहे






