देहरादून यहां से दुखद समाचार सामने आया है दिनांक 15/09/2022 की रात्रि कोरोनेशन हास्पीटल द्वारा वार्ड बॉय के द्वारा थाना रायपुर को सूचना में बताया गया है कि उम्र महज 16 साल ने अपने घर पर फांसी लगा दी है जिसे इलाज हेत कोरोनेशन अस्पताल लाया गया चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। मौत का कारण पसंद का खाना ना मिलना बताया जा रहा है
इस घटना पर तत्काल थाना रायपुर से मृतिका के शव को कब्जे पुलिस में लेकर व SSI रायपुर तथा चौकी प्रभारी मयूर विहार द्वारा घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण कर मौके मुआयना किया गया. परिजनों व आस पास रहने वालो से जानकारी ली गई जिनके अनुसार मृतिका द्वारा पसंद का खाना न बनाने आदि बातों से नाराज होकर किशोरी ने सामने बने मकान के कमरे में जाकर कमरा को बंद कर चद्दर की छत पर लोहे के लगे पाइप पर चुन्नी के फंदे से फांसी लगा दी.
तत्काल जानकारी मिलने पर परिजनों द्वारा तत्काल छत की चादर हटाकर कमरे से मृतिका को जिसकी सांसे चल रही थी उसकी जान बचाने के लिए तत्काल निजी वाहन से कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया जिसकी अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई.






