अल्मोड़ा दिनांक 25.10.2022 को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने वाले 04 व्यक्तियों को थाना द्वाराहाट पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों से धारा 81 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार* करते हुए सरकारी अस्पताल मे डॉक्टरी मुआयना कराकर आवश्यक कार्यवाही की गई।गिरफ्तार हुए व्यक्तियों के नाम इस प्रकार है
1. गिरधर सिंह निवासी द्वाराहाट जनपद अल्मोड़ा 2. हर्षित शाह निवासी द्वाराहाट जनपद अल्मोड़ा 3- जितेन्द्र शाह निवासी द्वाराहाट जनपद अल्मोड़ा 4- गोविन्द सिंह भनेसी निवासी द्वाराहाट जनपद अल्मोड़ा।

