देहरादून यहां से बड़ी खबर यहां बदमाशों ने पुलिस सुरक्षा को धत्ता देते धनतेरस से एक दिन पूर्व एक व्यापारी के घर से लाखों रुपये का सामना जिसमें नगदी के साथ साथ गहने भी साफ कर दिए। घटना भी खुब भीड़भाड़ वाले क्षेत्र की है दीपावली के त्योहार को ध्यान में रखकर भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात था। जानकारी मिलने पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।गुरुनानक एन्क्लेव, मीठी बेड़ी, प्रेमनगर निवासी राजीव तलवार ने बताया कि उनकी दुकान कालरा की मिठाई की दुकान है 22 अक्टूबर को धनतेरस के चलते ग्राहकों की संख्या अधिक थी, इस कारण उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों को मदद के लिए दुकान पर बुला लिया।पीड़ित ने बताया कि उनकी पत्नी शाम साढ़े पांच बजे घर पर ताला लगाकर दुकान पर आ गईं। जब वह रात साढ़े बजे घर वापस पहुंचीं तो देखा कि घर के ताले खुले हुए थे, जबकि अंदर आलमारी का सारा सामान बिखरा हुआ था। बच्चों की गुल्लक भी टूटी हुई थी।दूसरे कमरे में जाकर देखा तो वहां भी आलमारी खुली पड़ी थी। जिसमें सोने के तीन सेट, सोने के दो कंगन, गले की तीन चेन, सोने की छह अंगूठियां, पांच सेट कानों की बालियां और 30 हजार रुपये चोरी हो गए थे। पीड़ित ने बताया कि उनके घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे चालू स्थिति में नहीं थे, जबकि पड़ोस में लगे कैमरे रात को काम नहीं करते। थानाध्यक्ष दीपक रावत ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस क्षेत्र में गश्त नहीं करती, जिसके कारण चोरी व छीनाझपटी की घटनाएं बढ़ रही हैं। इसके अलावा क्षेत्र में खनन का काम जोरों पर चल रहा है। रात भी क्षेत्र से डंपर दौड़ते रहते हैं, लेकिन पुलिस का कहीं अता नहीं होता। हालांकि इस पर पुलिस गहन छानबीन कर रही है।

