अल्मोड़ा, 07 दिसंबर 2022 सहायक अधिकारी जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास, अल्मोड़ा आ0 कैप्टन हीरा सिंह (अ0प्रा0) ने बताया कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का शुभारम्भ नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का प्रतीक लगाकर शुभारम्भ किया। इसके पश्चात् एन0सी0सी0 के कैडिटों को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। एन0सी0सी0 कैडिटो द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर प्रभातफेरी निकाली गयी तथा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर झण्डों का वितरण किया गया एकत्रित धनराशि कार्यालय में जमा की गयी। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी हरीश सिंह, महिपाल सिंह बिष्ट, महेन्द्र सिंह मेहरा, कैलाश चन्द्र काण्डपाल, पूरन चन्द्र लोहनी एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

