धौलछीना अल्मोड़ा शनिवार को घर से फरार प्रेमी युगल को धौलछीना पुलिस ने रविवार दोपहर बाद बरामद कर लिया। प्रेमी जोड़े को पुलिस ने समझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन वह किसी भी हाल में अलग होने के लिए तैयार नहीं हुए। पुलिस ने प्रेमी युगल को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बाद में प्रेमी युगल की शादी की जिद पर अड़े रहने से दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद ग्रामीणों की मौजूदगी में मंदिर में शादी कर दी गई।
धौलछीना थाना क्षेत्र के गिरचोला निवासी रोशनी बनोला का धौलछीना के कांचुला गांव में ननिहाल है। वह बचपन से ही ननिहाल में रहकर पढ़ाई करती है। उंटिया गांव निवासी कृष्णा सिंह के साथ पिछले एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिवारजनों से चोरी छुपे दोनों एक दूसरे से मिलते रहते थे। परिवार वालों को पता चला तो उन्होंने शख्ती कर दी। शनिवार को दोनों घर पर बिना बताए कहीं चले गए। युवती ने परिजनों ने शनिवार को काफी खोजबीन की थक हार कर रविवार को युवती के नाना ने पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 2 घंटे के भीतर ही दोपहर बाद दोनों प्रेमी युगल को विमलकोट जंगल से सकुशल बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने दोनों के परिजनों को थाने में बुलाकर प्रेमी युगल को काफी देर तक समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह किसी भी हाल में अलग होने के लिए तैयार नहीं हुए। इस बीच दोनों पक्षों के काफी लोग थाने में जमा हो गए। पुलिस ने दोनों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद भी प्रेमी-प्रेमिका शादी करने की जिद पर अड़ गए। परिजनों ने प्रेमी युगल को समझाया कि चैत्र मास में हिंदुओं की शादी वर्जित है इसलिए अगले महीने शादी करवा देंगे लेकिन वह नहीं माने। प्रेमी जोड़े की जिद के चलते दोनों के परिजनों ने शादी के लिए सहमति दे दी। बाद में प्रेमी जोड़े ने गांव के निकट गोलू मंदिर में ग्रामीणों की मौजूदगी में एक दूसरे को बरमाला पहनाकर विवाह बंधन में बंध गए। दोनों के परिजनों ने वर-वधू को सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया इसके बाद युवक अपनी नवविवाहिता को अपने घर लेकर चला गया। इस तरह से हुई प्रेमी युगल की शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

