अल्मोड़ा आज दिनांक- 21, जून 2023 को विश्व योग दिवस के अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार पुष्कर सिंह धामी जी का योग कार्यक्रम हेतु सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम में आगमन हुआ। योग कार्यक्रम के समापन के उपरांत मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के क्रम में ड्रग्स जागरुकता हेतु एएनटीएफ अल्मोड़ा द्वारा बनवाये गये जूट बैग, जूट फाईल कवर आदि को बच्चों व युवक/युवतियों को वितरित किया गया।जनमानस में ड्रग्स जागरुकता फैलाने हेतु अल्मोड़ा पुलिस की नई पहल एलईडी वीडियो वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने हेतु *एसएसपी अल्मोड़ा के प्रयासों की सराहना की गयी।
ड्रग जागरूकता वाहन का उद्देश्य जन-जन को ड्रग्स के दुष्परिणामों से जागरूक करना है।
उक्त कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोकसभा सांसद अजय टम्टा जी, विधायक मोहन सिंह मेहरा, विधायक प्रमोद नैनवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि व पुलिस महानिरीक्षक कुमांऊ परिक्षेत्र नैनीताल नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी अल्मोड़ा विनीत तोमर व एसएसपी अल्मोड़ा रामचन्द्र राजगुरु सहित अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे।

