अल्मोड़ा आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्री साईं मंदिर अल्मोड़ा में लोगों को योग के लिए प्रेरित किया और योग के विषय में गूढ़ रहस्यों को बताया गया ताकि योग अपनाने से जनमानस को योग के प्रति जागरूक किया गया और सभी के लिए निरोगी रहने की कामना की कामना की गई इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ के योग शिक्षकों द्वारा विभिन्न प्रकार के योग एवं योग क्रियाएं कराई गई।योग शिक्षक दीप चंद्र बिष्ट द्वारा प्राणायाम के विभिन्न अभ्यास करवाये गए।इधर मंदिर समिति की और से राघव पंत और भास्कर साह द्वारा इस कार्यक्रम को पूरा सहयोग दिया गया। लोगों ने राघव पंत और भास्कर साह द्वारा दिए सहयोग की भूरी भूरी प्रशंसा की।

