अल्मोड़ा दिनांक 5/6/2024 यहां के वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य वरिष्ठ पत्रकार संपादक अल्मोड़ा पोस्ट साप्ताहिक समाचार पत्र एवं संपादक देव भूमि न्यूज पोर्टल को आज विश्व पर्यावरण दिवस पर —— “THE FAIR VISION FOUNDATION” की ओर से डाक्टर पाठक के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कार्यों एवं उनके अगाध प्रकृति प्रेम एवं उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए वसुंधरा रक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया । डाक्टर पाठक ने संस्था का आभार व्यक्त किया है। डाक्टर पाठक को मिले सम्मान से क्षेत्रीय जनता में खुशी की लहर है, लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए डाक्टर पाठक को शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

