दिनांक: 17 मई 2025, शनिवार स्थान: एमबीपीजी कॉलेज, हल्द्वानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग द्वारा आज एमबीपीजी कॉलेज, हल्द्वानी के एलबीएस सभागार में नारद जयंती एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड के उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. (डॉ.) कमल कुमार पांडे ने की। समारोह में मुख्य वक्ता सह क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख श्री तपन जी रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांत संघचालक डॉ. बी.एस. बिष्ट, व्यवसायी श्री रितेश गुप्ता, सह प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. बृजेश बनकोटी, श्री हेम पांडे, जिला संघचालक डॉ. नीलांबर भट्ट एवं एमबीपीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. नरेंद्र सिंह बनकोटी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
मुख्य वक्ता श्री तपन जी ने अपने उद्बोधन में देवर्षि नारद को आद्य पत्रकार बताते हुए कहा कि उनकी संवाद शैली में लोककल्याण की भावना निहित थी। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता केवल सूचना देने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज के उत्थान का माध्यम भी है। उन्होंने हिन्दुत्व को जीवनशैली बताते हुए कहा कि यह सभी पूजा पद्धतियों का सम्मान करता है और विविधता में एकता भारत की विशिष्ट परंपरा है।
मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री सचिव एवं कुमाऊं कमिश्नर श्री दीपक रावत ने मीडिया को समाज में नवचेतना लाने वाला माध्यम बताया। उन्होंने तकनीकी विकास के साथ पत्रकारिता में आए परिवर्तन की चर्चा की और दूरस्थ क्षेत्रों से शीघ्र जानकारी मिलने को सूचना क्रांति का प्रतीक बताया।
समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया गया, जिनमें दैनिक जागरण से श्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं श्री दीप सिंह बिष्ट, अमर उजाला से श्री चंद्रेश पांडे, भारत समाचार से श्री दिनेश पांडे, हास्य यूट्यूबर श्री पवन जोशी ‘पहाड़ी जी’, बागेश्वर से श्रीमती सीमा खेतवाल, अल्मोड़ा से श्री नवीन बिष्ट तथा ऊधमसिंह नगर से श्री ललित राठौर शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिला प्रचार प्रमुख अधिवक्ता श्री प्रदीप लोहनी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सह प्रांत व्यवस्था प्रमुख श्री भगवान सहाय, विभाग प्रचारक श्री इंद्रमोहन, जिला प्रचारक श्री जीतेंद्र, जिला कार्यवाह श्री राहुल जोशी, नगर संघ चालक श्री विवेक कश्यप, दर्जा राज्यमंत्री श्री सुरेश भट्ट, श्रीमती शांति मेहरा, श्री दिनेश आर्या, विधायक लालकुआं डॉ. मोहन सिंह बिष्ट सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
डॉ. नवीन शर्मा
नगर प्रचार प्रमुख

