अल्मोड़ा, 17 मई 2025 — आगामी मानसून सीजन के मद्देनज़र जनपद पुलिस को आपदा के प्रति सतर्क एवं तैयार रखने के उद्देश्य से पुलिस लाइन, अल्मोड़ा में दो दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर आयोजित इस कार्यशाला में एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम द्वारा पुलिस जवानों को आपदा से निपटने के कौशल और तकनीकी जानकारी प्रदान की गई।
प्रशिक्षण के दौरान जवानों को आपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया, बचाव एवं राहत कार्यों की रणनीति, प्राथमिक चिकित्सा, तथा आपदा प्रबंधन उपकरणों के संचालन की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही उपकरणों को कार्यशील स्थिति में बनाए रखने की विधियां भी सिखाई गईं।
एसडीआरएफ टीम ने आपदा की वास्तविक स्थिति को दर्शाने वाले मॉक ड्रिल्स के माध्यम से जवानों को प्रशिक्षित किया, जिससे वे किसी भी आपात स्थिति में तत्परता से कार्य कर सकें।
इस प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्देश्य मानसून के दौरान संभावित आपदाओं से जन-धन की हानि को न्यूनतम करना और पुलिस बल को हर परिस्थिति में सक्षम बनाना रहा।
कार्यशाला में पुलिस जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताया।

