ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना द्वारा प्रदर्शित अद्वितीय साहस, शौर्य और पराक्रम को ससम्मान नमन करते हुए आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने हल्द्वानी, जनपद नैनीताल में आयोजित ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ में सहभागिता की और उपस्थित जनसमुदाय को ओजस्वी रूप से संबोधित किया।
इस गौरवशाली यात्रा में सांसद अजय भट्ट जी, अनेक वरिष्ठ पदाधिकारीगण, पूर्व सैनिक, युवा वर्ग, मातृशक्ति और समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े प्रबुद्ध नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
यह यात्रा भारत माता के सच्चे सपूतों के प्रति हमारी कृतज्ञता, सम्मान और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है।

