अल्मोड़ा, 1 जुलाई 2025 जनपद अल्मोड़ा में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। एसएसपी श्री देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में चल रहे “नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस” अभियान के अंतर्गत सोमेश्वर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने स्पोर्ट्स बाइक से स्मैक की तस्करी कर रहे एक युवक को धर दबोचा।
सोमवार शाम कोसी के रानीखेत तिराहा पर चेकिंग के दौरान UK01C-1424 नंबर की KTM बाइक को रोककर तलाशी ली गई। बाइक चला रहा रविन्द्र बिष्ट (29), ग्राम स्यूना ज्योली, अल्मोड़ा निवासी युवक के पास से 10.78 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) बरामद की गई, जिसकी बाजार कीमत ₹3,23,400/- आँकी गई है।
पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना सोमेश्वर में मुकदमा संख्या 19/2025, धारा 8/21/60 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई है। आरोपी की बाइक को भी सीज कर लिया गया है।
पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई
इस सफल ऑपरेशन को अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और सीओ गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में अंजाम दिया गया। संयुक्त टीम में प्रभारी एसओजी निरीक्षक भुवन जोशी और थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह के नेतृत्व में निम्न पुलिसकर्मी शामिल रहे:
अपर उपनिरीक्षक प्रेम सिंह खोलिया (थाना सोमेश्वर)
हेड कांस्टेबल प्रेम कुमार (थाना सोमेश्वर)
कांस्टेबल वेद प्रकाश (थाना सोमेश्वर)
कांस्टेबल राजेश भट्ट (एसओजी अल्मोड़ा)
कांस्टेबल राकेश भट्ट (एसओजी अल्मोड़ा)
कांस्टेबल इरशाद उल्ला (एसओजी अल्मोड़ा)
SSP का सख्त संदेश
एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने स्पष्ट किया है कि जनपद में किसी भी हाल में नशा कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। थाना प्रभारियों और ANTF/एसओजी टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि नशे के सौदागरों पर निरंतर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी रखें।

