अल्मोड़ा, 28 अगस्त 2025
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने आज मुख्यमंत्री घोषणा के तहत अल्मोड़ा नगर में 69.82 लाख रुपए की लागत से निर्मित मुंशी हरिप्रसाद टम्टा धर्मशाला एवं क्राफ्ट म्यूजियम केंद्र तथा बेस अस्पताल में बने 30 बेड के राजकीय नशा मुक्ति केंद्र का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर अजय टम्टा ने कहा कि मुंशी हरिप्रसाद टम्टा जी के नाम से बनी यह धर्मशाला अल्मोड़ा के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि क्राफ्ट म्यूजियम स्थानीय हस्तशिल्प उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ-साथ कारीगरों के कौशल एवं आर्थिकी को नई दिशा देगा।
बेस अस्पताल में शुरू हुआ यह 30 बेड का नशा मुक्ति केंद्र जनपद का पहला ऐसा केंद्र है जो राज्य मेंटल हेल्थ के मानकों को पूरा करता है। यहां 24×7 काउंसलर, साइकोलॉजिस्ट एवं अन्य स्टाफ तैनात रहेंगे। शुभारंभ के बाद मंत्री ने केंद्र की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और संचालक संस्था को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में यह केंद्र “नशा मुक्त उत्तराखंड” के संकल्प को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा।
यह नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र संकल्प नशा मुक्त देवभूमि ट्रस्ट संस्था द्वारा संचालित किया जाएगा। इसके संचालन हेतु जिलाधिकारी ने जिला खनन न्यास फाउंडेशन निधि से 10 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। संस्था के प्रभारी आशुतोष सिंह असवाल ने बताया कि यहां भर्ती मरीजों को निःशुल्क परामर्श, उपचार, भोजन, दवाएं एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। भर्ती के लिए मरीज का राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं अभिभावक का आधार कार्ड अनिवार्य होगा।
कार्यक्रम में विधायक रानीखेत डॉ. प्रमोद नैनवाल, मेयर अजय वर्मा, जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा, प्रिंसिपल राजकीय मेडिकल कॉलेज सीपी भैंसोड़ा, जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी, संस्था के संचालक आशुतोष सिंह असवाल, काउंसलर ममता जोशी समेत कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

