अल्मोड़ा दिनांक 30/08/2025
अल्मोड़ा जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे की अध्यक्षता में तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि प्रशासन का प्रथम कर्तव्य जनता के प्रति जवाबदेही है। उन्होंने प्रत्येक तहसील में कार्यप्रणाली को पारदर्शी, संवेदनशील एवं त्वरित बनाए रखने के निर्देश दिए।
आपदा राहत को मिली सर्वोच्च प्राथमिकता
जिलाधिकारी ने आपदा के समय रिस्पांस टाइम न्यूनतम रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा में प्रभावित परिवार सहायता के इंतजार में न रहें, बल्कि मुआवजा राशि तत्काल और बिना अवरोध पीड़ितों तक पहुंचाई जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि आपदा राहत में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनदेखी सामने आने पर संबंधित अधिकारी पर सख्त कार्रवाई होगी।
राजस्व कार्यों की समीक्षा व समाधान
बैठक में राजस्व से जुड़े कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने खतौनी निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा करने के आदेश दिए, जिससे जनता को प्रमाणपत्र व भूमि संबंधी कार्यों में परेशानी न हो। साथ ही भूमि हस्तांतरण के विवादों और शिकायतों की त्वरित जांच कर निस्तारण सुनिश्चित करने की बात भी कही गई।
भ्रष्टाचार पर ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति
जिलाधिकारी पांडे ने भ्रष्टाचार के मामलों पर कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया कि किसी भी तहसील में भ्रष्टाचार की शिकायत आने पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने तहसीलदारों को नियमित स्टाफ बैठकें आयोजित कर जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए।
घटनास्थल पर त्वरित पहुंच की अपेक्षा
उन्होंने कहा कि किसी भी घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार स्वंय मौके पर पहुंचें और स्थिति का जायजा लें—यह प्रशासन की सक्रियता और जनता के विश्वास को मज़बूत बनाता है।
राजस्व पुलिस के कार्यों की समीक्षा
बैठक में राजस्व पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी चर्चा हुई, जिसमें जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि किसी आपराधिक मामले की विवेचना में तकनीकी चूक न रहे, ताकि न्याय व्यवस्था पर प्रतिकूल असर न पड़े। कार्यप्रणाली को और अधिक मजबूत एवं व्यवस्थित करने पर भी ज़ोर दिया गया।
प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल, तहसीलदार बरखा जलाल, तितिक्षा जोशी, दीपिका आर्य, आबिद अली समेत कलेक्ट्रेट के कई अन्य अधिकारी एवं
कर्मचारी उपस्थित रहे।






