अल्मोड़ा, 7 नम्बर 2025 ।सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर, अल्मोड़ा में आज 24 यूके बालिका वाहिनी एनसीसी द्वारा “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह आयोजन एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट (डॉ.) ममता पंत के निर्देशन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” के सामूहिक गायन से हुआ, जिसमें सभी कैडेट्स ने एक स्वर में राष्ट्रभक्ति का भाव प्रकट किया। पूरे परिसर में देशभक्ति का वातावरण गूंज उठा। ले. (डॉ.) ममता पंत ने इस अवसर पर कैडेट्स को राष्ट्र के प्रति निष्ठावान रहने तथा ऐसे आयोजनों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, ग्रुप डिस्कशन तथा बागवानी का आयोजन किया गया।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कैडेट्स ने वंदे मातरम् की भावना, देशभक्ति और मातृभूमि के प्रति समर्पण को चित्रों और रंगों के माध्यम से सुंदर रूप में प्रदर्शित किया।
इसमें प्रथम स्थान हिमांशी, द्वितीय स्थान संजना तलारिया, तथा तृतीय स्थान भावना और दिव्या टम्टा ने प्राप्त किया।
ग्रुप डिस्कशन में कैडेट्स ने “अग्निवीर पॉलिसी” और “सेना में महिलाओं की भूमिका” जैसे समसामयिक विषयों पर अपने विचार साझा किए। चर्चा के दौरान कैडेट्स में देशभक्ति और राष्ट्रसेवा की भावना और अधिक प्रबल हुई।
ले. (डॉ.) ममता पंत ने कहा कि “वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि हमारी मातृभूमि के प्रति प्रेम, समर्पण और एकता का प्रतीक है।” उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट्स को अनुशासन, एकता और सेवा भाव के साथ राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए, जैसे हमारे पूर्वजों ने वंदे मातरम् के जयघोष से आज़ादी की अलख जगाई थी।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में देशभक्ति, अनुशासन और एकता की भावना से ओतप्रोत माहौल रहा।






