अल्मोड़ा, 7 नवम्बर 2025
अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में लंबे समय से गौशाला न होने के कारण सड़कों पर विचरण कर रहे गौवंशीय पशुओं से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या के समाधान के लिए नगर निगम मेयर अजय वर्मा, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा और पार्षद अमित साह मोनू लगातार प्रयासरत थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री एवं प्रदेश सरकार ने तत्काल अल्मोड़ा जिले में कुल 9 गौशालाओं के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की है, जिनमें 5 नई गौशालाओं का निर्माण एवं 4 गौशालाओं का विस्तारीकरण किया जाएगा। इस क्रम में अल्मोड़ा के भैंसवाड़ा क्षेत्र में 1 करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से एक आधुनिक गौशाला का निर्माण प्रस्तावित है।
गौशाला निर्माण स्थल भैंसवाड़ा का आज नगर निगम मेयर अजय वर्मा, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा एवं पार्षद अमित साह मोनू ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेयर अजय वर्मा ने कहा कि “प्रदेश सरकार का यह निर्णय आम जनता और गोवंश दोनों के लिए राहत देने वाला है। अल्मोड़ा के संदर्भ में यह एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि लगातार सड़कों पर घूम रहे गौवंश से जहां दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ था, वहीं पशु भी परेशान थे।”
पार्षद अमित साह मोनू ने कहा कि “गौशाला निर्माण की स्वीकृति के लिए हम मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी के आभारी हैं। इससे नगर क्षेत्र में अव्यवस्थाओं को दूर करने में मदद मिलेगी।”
निरीक्षण के दौरान पार्षद अभिषेक जोशी, मनोज पाठक एवं कृष्ण बहादुर सिंह भी मौजूद रहे। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने आशा व्यक्त की कि गौशाला निर्माण से अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में स्वच्छता और व्यवस्था दोनों को नई दिशा मिलेगी।






