यूपी की योगी सरकार ने वैक्सीनेशन (up vaccination drive) को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. यूपी में पत्रकार (media professionals) और उनके परिवार को प्राथमिकता के आधार पर फ्री में कोरोना वैक्सीन लगाने का फैसला किया है. सरकार का कहना है कि यूपी में पत्रकार और उनके परिवार के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन लगेगी.पत्रकारों के लिए अलग वैक्सिनेशन सेंटर बनाए जाएंगे. इसके अलावा मीडिया दफ्तरों में भी पत्रकारों को कोरोना वैक्सीन लगेगी. मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति पर टीम-9 के साथ समीक्षा बैठक की.
इन शहरों में चल रहा टीकाकरण अभियान
मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पहले चरण में 1 करोड़ टीका मिला है जिसे उन शहरों में लगाया जा रहा है जहां एक्टिव केसेस की संख्या नौ हजार से अधिक है. पहले चरण में जिन सात शहरों में टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है उनमें राजधानी लखनऊ के साथ कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ के अलावा अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं

