बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रेयान स्टीफन (Ryan Stephen) का निधन हुआ है| हाल ही में वह कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे| रेयान इंडस्ट्री के फेमस फिल्ममेकर करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस से भी जुड़े थे| रेयान स्टीफन ने हाल ही में रिलीज हुई कियारा आडवाणी की फिल्म इंदु की जवानी और काजोल, श्रुति हसन और नेहा धूपिया की शार्ट फिल्म देवी की वजह से काफी चर्चा में थे| द फैमिली मैन के राइटर और प्रोड्यूसर सुपर्ण एस वर्मा ने रेयान के निधन की जानकारी दी है| रेयान के निधन पर इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है|

