महाराष्ट्र—महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान उनके साथ उप-मुख्यमंत्री अजित पावर भी होंगे।सीएम उद्धव आज पीएम से मराठा आरक्षण पर बातचीत करेंगे। इसके साथ वह चक्रवात तूफान ‘यास’ से हुए नुकसान की भी जानकारी देंगे। सुप्रीम कोर्ट ने मराठा आरक्षण रद्द करने के बाद उद्धव सरकार पर काफी दबाव पड़ रहा है।पुछले महीने उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर राज्य में मराठा समुदाय को सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्ग घोषित करने के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया था।

