नैनीताल–कोविड के मामले जैसे ही थोड़ा कम होने लगे हैं सरकार थोड़ा सा ढील देने लगी है तो लोगों की चहलकदमी भी बढ़ने लगी है और बाजार कुछ हद तक खुलने लगी है ऐसे में लाजमी है सुरा प्रेमी भी अच्छी तादाद में आकर सावधानी से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं और शराब की दुकानों में भी भारी भीड़ देखी जा रही है लेकिन उत्तराखंड के नैनीताल में बुधवार को एक गजब का वाकिया हो गया । जब भीड़ देखने के बाद एक महिला फ्री का राशन मिलने वाली लाइन समझ कर लाइन में लगी, तो लोगों को अचरज हुआ भीड़ में लगे लोगों ने महिला से पूछा तो उसने बताया कि वह राशन लेने के लिए आई है। जिसके बाद लोगों ने महिला को बताया कि यह राशन कि नहीं शराब की दुकान में हैं लाइन लगी है तब जाकर महिला शराब की लाइन से हटकर मल्लीताल की ओर चली गई।जो भी रहा हो इस कोरोना काल में गजब के वाकये हो रहे हैं

