मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है, जो देश की लिए बड़ी चिंता की बात है. बुधवार को बिहार में पिछली मौत के करीब 4,000 मामलों के साथ ही भारत में एक दिन में कोरोनावायरस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा शीर्ष पर पहुंच गया. बुधवार को देशभर में कुल 6,148 मौतें रिकॉर्ड हुईं, इनमें से केवल बिहार में 3,951 मौतें दर्ज हुईं, जिनका पहले कोई हिसाब नहीं दिया गया था।हालांकि, यह स्पष्ट नहीं था कि बिहार में ये मौतें किस समयावधि में हुई थीं, लेकिन यह पहली बार है जब राज्य ने डेटा सफाई की कवायद की है. संभव है कि बुधवार को आई मौतों के आंकड़ों में से कुछ पिछले साल की भी हों।महाराष्ट्र जैसे राज्य हर महीने के अंत में नियमित रूप से इसी तरह का अभ्यास करते हैं ।

