उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। वह दोपहर 3.30 बजे लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. शाम 4 बजे दोनों की मुलाकात का कार्यक्रम है।वहीं कल सुबह करीब 11 बजे सीएम योगी की पीएम मोदी के साथ भी मुलाकात हो सकती है. साथ ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भी उनकी मुलाकात हो सकती है।आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी भी अमित शाह से मुलाकात के लिए विजयवाड़ा एयरपोर्ट के लिए निकल चुके हैं। वह भी आज दिल्ली में गृहमंत्री से मुलाकात करेंगे. आंध्र के सीएम जगन मोहन का गृहमंत्री के साथ आज रात 9 बजे मुलाकात का कार्यक्रम है।