राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज प्रेसीडेंशियल ट्रेन से कानपुर पहुँचेंगे। जहाँ राष्ट्रपति का स्वागत उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। पहली बार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिन के प्रवास पर कानपुर आ रहे है। इस दौरान वह अपने पैतृक गाँव परौंख भी जाएँगे।प्रेसीडेंशियल ट्रेन कानपुर आते समय 15 मिनट के लिए उनके गृह जनपद के झींझक और रूरा रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। 29 जून को राष्ट्रपति दिल्ली रवाना होंगे। 18 साल बाद पहली बार प्रेसीडेंशियल ट्रेन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे पहले इस ट्रेन का इस्तेमाल साल 2006 में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने दिल्ली से देहरादून जाने के लिए किया था। इस ट्रेन का इस्तेमाल अब तक 87 बार किया जा चुका है। सन 1950 में भारत के पहले राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद ने दिल्ली से कुरुक्षेत्र जाने के लिए इस ट्रेन का इस्तेमाल किया था।






