धौलछीना—26 जून व्यापार मंडल धौलछीना के अध्यक्ष दरबान रावत के नेतृत्व में जिला अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को क्षेत्र की 11 समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में धौलछीना बाजार में हॉट मिक्स होने से दब चुके स्पीड ब्रेकरो को पुन: निर्धारित जगह पर स्पीड ब्रेकर बनवाने, बंद पड़े कलमट व नालियों को खुलवाने, मुख्य बाजार में नाली में लगभग 90 मीटर केच कटर जाली लगवाने, बाजार में लो वोल्टेज को देखते हुए बाजार में एक नया ट्रांसफार्मर लगवाने, बाजार से खतरा बने तारों का जाल हटवा कर एरियल बंच केबिल डलवाने, पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण सड़क धौलछीना-वृद्ध जागेश्वर ट्रेकिंग मार्ग को ठीक करवाने, 2010 से खैर खेत आपदा पीडि़तों को बिजली, पानी व शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध कराने तथा बैरियर के पास हीयूम पाइप डलवाने तथा नवनिर्मित भवन में संगीत कक्ष व एक पुस्तकालय खोलने समेत 11 मांग रखी।
जिस पर जिला अधिकारी द्वारा जल्द ही समस्याओं का स्थलीय निरीक्षण कर प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान करने की बात कही गई। इससे पूर्व जिला अधिकारी के निर्देश पर कराए गए जनहित के विकास कार्यों को लेकर जिला अधिकारी का क्षेत्रवासियों की ओर से आभार प्रकट किया तथा स्मृति चिन्ह भेट कर अभिनंदन पत्र सौंपा।

