प्रदेश में कोरोना संक्रमण में गिरावट जारी है हालांकि अभी नियमित पचास के आसपास मामले रह गये हैं फिर भी सरकार ढील के मूड में नहीं दिखती और आज साम तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। इस हफ्ते का कर्फ्यू 13 जुलाई सुबह 6:00 बजे समाप्त होगा।सरकार ने कर्फ्यू में संक्रमण की कमी के चलते छूट देने का प्रयास किया है किन्तु पर्यटन स्थलों पर उमड़ रही भीड़ ने सरकार को सोचने पर बाध्य कर दिया है और सरकार सोच-समझकर ही कोई निर्णय लेगी सरकार कोई गल्ती नहीं करना चाहती और हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है । शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल का कहना है कि संक्रमण के मामलों में कमी आयी है पर सरकार की प्राथमिकता नागरिक हैं उनके स्वास्थ्य की रक्षा करना सरकार का दायित्व है। ऐसे में सरकार का निर्णय अभी एकदम ढील का मुश्किल लग रहा है।

