देहरादून — एसएसपी योगेंद्र सिंह ने तत्काल कार्यवाही करते हुए ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित रहने और सार्वजनिक स्थान पर पब्लिक से अमर्यादित व्यवहार करने वाले 3 सिपाहियों को निलंबित कर दिया। विगत 10 जुलाई की रात्रि को प्रेम नगर में गार्ड की ड्यूटी में नियुक्त तीन सिपाहियों को जिनमें कॉन्स्टेबल धीरज कुमार, कांस्टेबल नितिन और कांस्टेबल सचिन कुमार को सेवा के दौरान अनुपस्थित पाया गया था। ज्ञात रहे इन तीनों के खिलाफ खिलाफ लोगों के साथ खुलेआम सार्वजनिक स्थान पर अमर्यादित व्यवहार किए जाने का भी आरोप था। सूचना मिलने पर एसएसपी ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए तीनों को निलंबित कर दिया ।

