नई दिल्ली-आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री माननीय हरीश रावत जी को इलेक्शन कैंपेन कमेटी का चेयरमैन बनाए जाने पर शुभकामनाएं प्रेषित करी।साथ ही उनसे मुलाकात के दौरान यह भी आश्वासन दिया कि उनके नेतृत्व में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में हम सब मिलकर कांग्रेस की मजबूती के लिए हर संभव प्रयास कर कांग्रेस की सरकार बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे।


 
			 
                                


