अल्मोड़ा– जिले में स्थित विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवन धाम अल्मोड़ा जहाँ नियमित प्रातःकाल योग की कक्षाएँ चलाई जाती हैं योगाचार्य श्री यशपाल भट्ट जी द्वारा प्रतिदिन पूरे विद्यालय को गूगल मीट के द्वारा ऑनलाइन योग क्लास कराया जाता है। जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गोदावरी चतुर्वेदी सहित समस्त स्टाफ, अभिभावक एवं छात्रायें उपस्थित रहती हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गोदावरी चतुर्वेदी जी का कहना है कि पढ़ाई के साथ-साथ योग का होना जरूरी है स्वास्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का निवास होता है। सारे काम दूसरों के लिये, किन्तु योग सिर्फ अपने लिये।

