कोरोना में जिन महिलाओं ने अपना पति खोया है उन्हें सामाजिक सुरक्षा की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिये जाने की तैयारी चल रही है इसके अलावा हर माह इन्हें घर पर राशन दिया जायेगा जिसके लिए इन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं है बल्कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा घर पर राशन पंहुचाया जायेगा। रांची के उप विकास आयुक्त ने इसका निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है और जल्द ही योजनाओं का लाभ देने को कहा गया है। इस काम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार का भी सहयोग लिया जाएगा। सरकार की इस योजना का लाभ उन परिवारों को मिलेगा, जिनके कमाने वाले सदस्य की मौत हो गई है। जिन बच्चों के मां-पिता दोनों की मृत्यु हो गई है, उन्हें भी कई योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। उप विकास आयुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को ऐसे लोगों को चिन्हित कर योजना का लाभ जल्द देने का निर्देश दिया है। वैसे बच्चों को चिन्हित करने को कहा है, जिनके मां-पिता दोनों की मौत हो गई है। इन बच्चों का स्कूल में नामांकन, हॉस्टल में रहने के इंतजाम और छात्रवृत्ति योजना से जोड़ने का निर्देश दिया है। सरकार की स्पॉसरशिप योजना का लाभ ऐसे बच्चों को देने के लिए सभी प्रक्रिया जल्द पूरी करने को कहा गया है। यदि कोई रिश्तेदार या दूसरा व्यक्ति स्पॉसरशिप योजना के तहत बच्चों को अपनाना चाहता है तो उसके लिए सभी प्रक्रिया पूरी कर बच्चों की मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया गया है।

