आज का पंचांग चैत्र शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि वैशाख माह दिन 6 गते धूम्र योग चंद्रमा मिथुन राशि में राहुकाल प्रातः 7:30 से 9 बजे तक, कर्क,वृश्चिक ,मीन राशि को दिन प्रतिकूल रहेगा।। @आज का विशेष महत्व– आज नवरात्रि में देवी का सातवां रूप कालरात्रि देवी की पूजा करें।। आज का भविष्यफल – मेष••• दिन सामान्य फलकारक है महत्वपूर्ण कार्य समय से निपटा लें अन्यथा सांयकाल के बाद दिक्कतें बढ़ सकती हैं।। वृषभ @@ दिन शुभ एवं मंगलमय रहेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों से मिलाप होगा स्वास्थ्य लाभ रहेगा।। मिथुन — आज आप गणेश जी की कृपा से हंसी खुशी अपने कार्य करेंगे कोई करीबी रिश्तेदार से मिलाप होगा स्वास्थ्य लाभ रहेगा प्रेम प्रसंग में सफलता।। कर्क— दिन मध्यम है लेन-देन में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है जल्दी बाजी में कोई काम नहीं करें स्वास्थ्य का ध्यान रखें देर रात से अच्छा समय प्रारंभ होगा।। सिंह– मिश्रित फल सूचक दिन है सावधानी बरतें आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी स्वजनों से सहयोग मिलेगा पारिवारिक जीवन में उलझनें बढ़ सकती हैं ।। कन्या— दिन अच्छा है मांगलिक यात्रा संभव है स्वास्थ्य सामान्य रहेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी भूमि प्रोपर्टी से सम्बंधित क्षेत्र में लाभ रहेगा।। तुला@@@ दिन अनुकूल है आज आप किसी खास को प्रपोज कर सकते हैं चारों ओर खुशी का माहौल बना रहेगा पारिवारिक सुख मिलेगा आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी ।। वृश्चिक–#–# दिन निराशा युक्त रहेगा एक मायूसी रहेगी आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी लेने देन में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है अजनबियों से दूर रहें।। धनु— @@@ दिन सामान्य फलकारक है दोपहर तक महत्वपूर्ण कार्य निपटा देर रात से अप्रिय खबर मिल सकती है स्वास्थ्य पर प्रभाव रह सकता है। मकर— दिन शुभ एवं मंगलमय रहेगा सर्वत्र जय विजय होगी स्वजनों से सहयोग मिलेगा प्रेम प्रसंग में सफलता प्राप्त होगी सुखद वातावरण बनेगा।। कुंभ—@- # आज आपका डंका बजेगा मित्र जुड़ेंगे आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी परिवार में सुखद वातावरण बनेगा कोई महत्वपूर्ण कार्य बनेगा।। मीन —- दिन अनुकूल नहीं है सोच-समझकर निर्णय लें स्वास्थ्य का ध्यान रखें वाणी पर संयम रखें किसी पारिवारिक सदस्य का स्वास्थ्य खराब हो सकता है ।। आज का विशेष उपाय – आज आप शिव मंदिर में जाकर जलाभिषेक करें तत्पश्चात माता कालरात्रि देवी की पूजा करें । सफेद बस्त्र दही चावल दक्षिणा सहित दान करें ।। वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डा मदन मोहन पाठक पीली कोठी हल्द्वानी मोबाइल नम्बर 9411703908

