ऊं श्री गणेशाय नमः आज का पंचांग ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि मानस योग बुधवार चंद्रमा कुंभ राशि में स्थित रहेंगे,शतभिषा नक्षत्र *राहुकाल 12 बजे से दिन 1:30 तक* इस दौरान शुभ कार्य वर्जित रहेंगे।। आज का विशेष पर्व कालाष्टमी व्रत पूजन। दैनिक राशिफल क्रमश *मेष राश-* हिम्मत पराक्रम में वृद्धि होगी अनेकानेक विषयों पर लाभ रहेगा लेखन सम्बन्धी कार्य करने वाले लोगों को विशेष लाभ रहेगा पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी आर्थिक विकास होगा *वृषभ राशि* पदोन्नति संभव है स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा मान सम्मान बढ़ेगा व्यापार पक्ष में विशेष लाभ रहेगा मित्रों से सहयोग मिलेगा प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी यात्रा संभव। *मिथुन राशि* आज मनचाहा काम बनेगा डूबा हुआ धन प्राप्त होगा विरोधी परास्त होंगे थोक व्यापारी वितरकों को विशेष लाभ रहेगा हौसला बुलंद रहेगा।। *कर्क राशि* आज का दिन मध्यम है स्वास्थ्य मध्यम रहेगा शारीरिक मानसिक कष्ट संभव है आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी स्वजनों से विरोध रहेगा लेन-देन में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है जल्द बाजी में कोई निर्णय ना लें । * *सिंह राशि* आज आप अपने दायित्वों का निर्वहन बखूबी निभायेंगे, स्वावलंबन योजना बनेगी आत्मविश्वास बढ़ेगा भूमि भवन सम्बन्धी लाभ रहेगा पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी मांगलिक धार्मिक कार्य संभव है।। *कन्या राशि* आप का दिन अनुकूल रहेगा आर्थिक स्थिति सुधरेगी पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी उच्च वर्गीय कर्मचारियों को लाभ मिलेगा संतान सुख मिलेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी परिवार में हर्ष उल्लास रहेगा। *तुला राशि* पूर्व नियोजित कार्य संभव है स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा वाहन सुख मिलेगा दक्षिण पश्चिम दिशा की यात्रा संभव है धन लाभ होगा पारिवारिक जीवन में हर्ष उल्लास रहेगा।। *वृश्चिक राशि* शांति और सौहार्द्र बनाये रखें अजनबी लोगों पर भरोसा ना करें आर्थिक लेन-देन में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है कानूनी उलझनों से बचें अनावश्यक बहस ना करें वाणी पर संयम रखें।। *धनु राशि* दिन अनुकूल रहेगा धार्मिक कार्य संभव है स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा आर्थिक लाभ रहेगा पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी संतान वर्ग से हर्ष होगा दूसरों की मदद मिल सकती है @@@@@@@@@@ *मकर राशि* दिन अनुकूल है तरल पदार्थों के व्यापारी वितरकों को विशेष लाभ रहेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों से मिलाप होगा प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी स्वास्थ्य ठीक रहेगा धार्मिक कार्यों में रूचि। *कुंभ राशि* दिन अनुकूल है आज आप कुछ नयापन महसूस कर सकते हैं पारिवारिक जीवन में उलझनें कम होंगी आय के संसाधनों में देर साम तक वृद्धि होगी उच्च वर्गीय लोगों से मुलाकात संभव है स्वास्थ्य लाभ रहेगा मित्रों से सहयोग मिलेगा। *मीन राशि* कोई भी कार्य सोच-समझकर ही करें जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें स्वास्थ्य की रक्षा करें अपरिचित पर भरोसा ना करें आर्थिक लेन-देन में सतर्कता आवश्यक है स्वास्थ्य का ध्यान रखें किसी करीबी का स्वास्थ्य मध्यम रहेगा कानूनी विवाद से बचें।।।। @@@@@@@@ आज का विशेष उपाय- माता भगवती महामाया की पूजा अर्चना करें कालाष्टमी का व्रत करने से विशेष लाभ रहेगा ऊं ऐं ह्लीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै नमः इस मंत्र का अनगिनत जप करें दुर्गा चालीसा आरती पाठ पढ़े। विशेष लाभ रहेगा वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डा मदन मोहन पाठक पीली कोठी हल्द्वानी मोबाइल नम्बर 9411703908 विशेष हमारे यहां से आप बृहद कुंडली निर्माण लघु पत्रिका निर्माण भविष्यफल बच्चों के नजर के ताबीज आनलाइन अनुष्ठान पूजा अर्चना संकल्प लेकर करा सकते हैं।

