बॉलीवुड से सबको चौकाने वाली खबर सामने आई है| इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) और उनकी दूसरी पत्नी किरण राव (Kiran Rao) ने शादी के 15 साल बाद अलग होने का फैसला किया है| दोनों ने अपना एक स्टेटमेंट भी जारी कर दिया है| जिसमें उन्होंने कहा कि है वह हमने अलग होने का फैसला कुछ वक्त पहले लिया था और अब से हम अलग रहेंगे| हमारे बेटे आझाद की हम साथ में देखभाल करेंगे| उन्होंने कहा की हम अपनी फिल्मों, पानी फाउंडेशन और दूसरे प्रोजेक्टस में साथ काम करते रहेंगे| दोनों अपने बयान में कहा कि इस तलाक को एक अंत की तरह नहीं देखेंगे, बल्कि एक नए सफर की शुरुआत होगी|

