पिथौरागढ़। आठगांव शिलिंग में इस वर्ष 27 से 29 अक्टूबर तक पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ आठगांव शिलिंग मेला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव की तैयारियों को लेकर ग्रामोत्थान समिति आठगांव शिलिंग की बैठक समिति के अध्यक्ष गोपाल सिंह वल्दिया की अध्यक्षता और बीरेंद्र सिंह वल्दिया के संयोजन में संपन्न हुई। बैठक में तीन दिवसीय आयोजन की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया और विभिन्न समितियों का गठन कर उनकी जिम्मेदारियां तय की गईं।
बैठक में क्षेत्र के सभी गांवों के गणमान्य लोगों ने भाग लेकर महोत्सव को भव्य, दिव्य और आकर्षक स्वरूप देने के लिए अपने सुझाव साझा किए। समिति अध्यक्ष गोपाल सिंह वल्दिया ने बताया कि मेले में क्षेत्रीय संस्कृति, लोकगीत और पारंपरिक कलाओं को विशेष स्थान दिया जाएगा। विद्यालयी बच्चों के रंगारंग कार्यक्रमों के साथ-साथ गृहणियों के लिए भी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
महोत्सव का शुभारंभ 27 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे एक भव्य कलश यात्रा से किया जाएगा। पहले दिन के.के. म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सरस्वती वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। मेले में प्रसिद्ध कलाकार दर्शन फर्शवाण, गोविन्द दिगारी, ख़ुशी जोशी, इन्दर आर्या, फ़ौजी ललित मोहन जोशी, चंद्र प्रकाश, माया उपाध्याय और सुरेश प्रसाद सुरीला अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
इस अवसर पर बीरेंद्र सिंह बिष्ट, भूपाल सिंह वल्दिया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य तिलक जोशी, कृपाल सिंह वल्दिया, गौरव विष्ट, बिक्रम चंद, प्रभु जोशी, रामलीला कमेटी शिलिंग के अध्यक्ष शंकर दत्त तिवारी, समाजसेवी प्रकाश जोशी, लोक कवि जनार्दन उप्रेती, सूबेदार मेजर गोविन्द सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान देवदार हर सिंह वल्दिया, सी.एम. पांडे, महेन्द्र सिंह वल्दिया समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
ग्रामवासियों में मेला महोत्सव को लेकर उत्साह का माहौल है, और आयोजन समिति ने दावा किया है कि इस बार का आठ गांव शिलिंग मेला महोत्सव पहले से अधिक भव्य और यादगार होगा।

