देहरादून-कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी तो निरंतर जारी है पर वैज्ञानिकों की राय माने तो अभी खतरा टला नहीं है लिहाजा राज्य में 22 जून से अनलॉक सीजन में सरकार पर्यटन क्षेत्र में भी रियायत दे सकती है। माना जा रहा है कि होटल और रेस्टोरेंट हो सशर्त खोलने की परमिशन तैयारी की जा रही है।सूत्रों की माने तो इस कोरोना की दूसरी लहर में राज्य को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है लिहाजा पर्यटन क्षेत्र में भी नुकसान के साथ साथ लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट है लिहाजा सरकार सभी पहलुओं की समीक्षा करने के बाद निर्णय लेगमीडिया रिपोर्ट्स व सूत्रों की माने तो सरकार द्वारा बेहद कम संक्रमण वाले जिलों में रियायत दी जा सकती है इसके अलावा कुछ पर्यटन स्थल और होटल रेस्टोरेंट खोले जा सकते हैं। गौरतलब है कि राज्य में पिछले 5 सप्ताह से कोविड-19 कर्फ्यू लगाया गया है जिस वजह से सभी आर्थिक गतिविधियां की बंद पड़ी है। दूसरी तरफ विपक्ष को व्यापारी भी बाजारों को खोले जाने को लेकर सरकार पर दबाव बना रहे हैं।