संक्रमण की दर कम होती दिखने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लेते हुए एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है।
Ministry of Health ने कहा है कि अब एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए RTPCR टेस्ट कराना जरूरी नहीं है। इतना ही नहीं अगर कोई मरीज अस्पताल से रिकवर होकर डिस्चार्ज हो रहा है तो भी RTPCR टेस्ट करवाने की जरूरत नहीं होगी। यानी की अस्पताल से डिस्चार्ज होने के लिए RTPCR टेस्ट करवाने की जरूरत नहीं होगी।
मंत्रालय ने कहा है कि अब मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, तेलंगाना, चंडीगढ़, लद्दाख, दमन और दीव, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार में प्रतिदिन नए कोविड 19 मामलों में निरंतर कमी आ रही है।

