अल्मोड़ा मित्र पुलिस ने एक बार फिर गजब की मिशाल पेश कर पीड़िता को 6 तोला सोना सहित मोबाइल पासबुक पांच हजार रुपए, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड चैक बुक सहित सभी सामान बरामद कर सकुशल वापस दिला दिया 11 मई को सुमन मेहरा पत्नी विनोद कुमार मेहरा निवासी सरकार की आली लोअर माल रोड अल्मोड़ा ने एसएसपी को जानकारी दी कि उनका बेग जिसमें महत्वपूर्ण सामान जेवरात , मोबाइल,नगदी, सहित अन्य महत्वपूर्ण कागजात हैं स्थानीय बाजार में कहीं मिस हो गया है । मामले को संज्ञान में लेकर अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने तत्काल पुलिस की एक टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर सुराग लगा लिया कैमरे में देखा गया कि एक महिला बैग को उठा रही है और वह एक वाहन में बैठते हुए देखी गई इसी आधार पर उस वाहन का पता लगाया गया और उस महिला को खोज निकाला पूछताछ में महिला ने बताया कि यह बैग उसे लोहे के शेर के पास लावारिस हालत में मिला और वह उसे अपने साथ ले आई और उसने यह बैग पुलिस टीम के सुपुर्द कर दिया बाद में पुलिस ने सारा सामान नगदी आवश्यक कागजात सोने के जेवरात सकुशल सुमन मेहरा को लोटा दिया पुलिस टीम में कोतवाल अरूण कुमार आदि शामिल रहे। सामान बरामद होने पर महिला ने एसएसपी सहित पुलिस टीम का धन्यवाद व्यक्त किया

