अल्मोड़ा यहां कल दिनांक 23/01/2025 को कोतवाली अल्मोड़ा क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री के घर से बिना बताये कही चले जाने के संबंध में कोतवाली अलमोड़ा में गुमशुदगी दर्ज करायी गई थी। आज दिनांक 24/01/2025 को प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द्र देउपा व एसओजी प्रभारी भुवन जोशी के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा व एसओजी टीम द्वारा गुमशुदा बालिका के बारे में आवश्यक जानकारी जुटाकर 24 घंटे के भीतर माल रोड अल्मोड़ा से सकुशल बरामद किया और परिजनों की आवश्यक काउंसिलिग कर बालिका को सुपुर्द किया गया। परिजनों ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया ।

