अल्मोड़ा, 10 सितम्बर 2025।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी एवं सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया।
सम्मेलन में उपस्थित पुलिस कर्मियों से व्यक्तिगत, सामूहिक एवं विभागीय समस्याएं पूछी गईं और उनके समाधान के लिए संबंधितों को निर्देशित किया गया। जनपद के सभी थानों में दर्ज अपराधों, लंबित विवेचनाओं, अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई की समीक्षा कर त्वरित निस्तारण के आदेश दिए गए। जघन्य मामलों में फॉरेंसिक टीम से समन्वय कर साक्ष्य संकलन पर जोर दिया गया।
मुख्य बिंदु:
ऑपरेशन कालनेमि के तहत साधु-संतों का भेष धारण कर लोगों को ठगने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश।
ऑपरेशन भल छौ के अंतर्गत एकल वरिष्ठ नागरिकों व पुलिस पेंशनरों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निस्तारण।
आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस बल को सतर्क रहने और पर्याप्त मात्रा में तैनात करने के आदेश।
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु ओवरलोडिंग, नशे में वाहन चलाने, रैश ड्राइविंग पर सख्त कार्रवाई के निर्देश।
साइबर शिकायतों पर गंभीरता से कार्यवाही कर साइबर सेल से समन्वय करने के निर्देश।
डिजिटल पुलिसिंग को बढ़ावा देने और i-RAD, ICJS, Cyber Safe, NIDAAN जैसे पोर्टलों का प्रशिक्षण देकर जनता को ऑनलाइन सुविधाएं सहज बनाने पर बल।
भिक्षावृत्ति करने वालों को चिह्नित कर आवश्यक कार्यवाही।
सभी पुलिस कर्मियों को जनता से शालीन व्यवहार और स्वास्थ्य सुधार हेतु योग, व्यायाम व आयुर्वेद अपनाने की प्रेरणा।
सम्मानित कर्मी:
ब्लॉक प्रमुख चुनावों के दौरान हुई फायरिंग प्रकरण का सफल खुलासा करने में योगदान देने वाले कांस्टेबल इरशाद उल्ला को Employee of the Month चुना गया। इसके अलावा 10 अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित कर्मियों में कमाल हसन, आनन्द बल्लभ कश्मीरा, बीना कौर, मनोज कोहली, राकेश खेतवाल, विजय कुमार, राजेश भट्ट, राकेश भट्ट, राहुल प्रसाद और महिला फायर कर्मी चाँदनी शामिल रहे।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह, सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी, सीओ रानीखेत विमल प्रसाद, सीओ दूरसंचार राजीव टम्टा समेत पुलिस विभाग के तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।






