कभी कभी हमारी छोटी सी लापरवाही हमारे लिए बहुत बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है इसी तरह की एक घटना सामने आई है पिता ने अपनी बेटी का हालचाल पूछने के लिए किसी अज्ञात व्यक्ति के नम्बर से अपनी बेटी को फोन किया और उस नम्बर को डिलीट नहीं कर पाया फलस्वरुप वह नम्बर लड़के के मोबाइल नम्बर पर रह गया वह उस नंबर पर बार बार फोन करने लगा और युवती को अपना दोस्त बना लिया जिसके बाद उसने एक दिन युवती के घर आ उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो भी बना ली। जब युवक ने दोबारा युवती के साथ जबरदस्ती की तो तंग आकर उसने कोतवाली ने तहरीर दे दी।जानकारी के अनुसार इंद्रानगर निवासी एक युवती ने पुलिस को सौंपी तहरीर में पूरी कहानी बताई है। युवती का कहना है कि उसके पिता ज्यादातर गांव रहते हैं। लगभग आठ महा पूर्व उसके पिता ने किसी युवक के मोबाइल से उसे फोन कर हाल—चाल जाना। जिसके बाद सचिन नाम के उस लड़के ने उसे फोन करना शुरू कर दिया। धीरे—धीरे दोनों की रोज बातचीत होने लगी और वह दोस्त बन गये। एक दिन युवक युवती के घर आया। युवती का आरोप है कि तब उसने चाकू की नोक पर उसके साथ बलात्कार कर उसका अश्लील वीडियो बना डाला।
जिसके बाद गत 12 जून को वह उसके घर में दोबारा घुस आया और जोर जबरदस्ती की। मुंह खोलने पर पिता को जान से मारने तथा अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी। इधर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार जल्द ही अग्रिेम कार्रवाई की जायेगी।जो भी हो इस तरह की घटनाओं से जन मानस को सबक लेना चाहिए

